मधुबनी : चार प्रभारी प्रधानाचार्य को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया निलंबित

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान) नसीम अहमद के अनुमोदन, आदेश एवं अनुशंसा के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने जिले के विभिन्न विद्यालयों के चार प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राशि मिलने पर भी भवन निर्माण नहीं हुआ पूरा इसलिए कि गयी करवाई। जिन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया गया है, उसमें राजनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय, रांटी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी, बेनीपट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय, उच्चैठ के प्रभारी प्रधानाध्यापक विंदेश्वर मोची, बाबूबरही प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुकरुपट्टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मंडल और लदनियां प्रखंड के मध्य विद्यालय, गजहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद चौधरी शामिल हैं।

निलंबित किए गए उक्त चारों प्रभारी प्रधानाध्यापकों का निलंबन अवधि के लिए मुख्यालय भी निर्धारित कर दिया गया है। निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी का निलंबन अवधि के लिए मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, रहिका निर्धारित किया गया है। जबकि, निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक विंदेश्वर मोची का निलंबन अवधि के लिए मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, पंडौल निर्धारित किया गया है। वहीं, निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार मंडल का निलंबन अवधि के लिए मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, फुलपरास निर्धारित किया गया है।

जबकि, निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद चौधरी का निलंबन अवधि के लिए मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, राजनगर निर्धारित किया गया है। निलंबित किए गए उक्त चारों प्रभारी प्रधानाध्यापकों को विभागीय कार्रवाई के अधीन भी कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र-क में आरोप भी गठित किया जाएगा। वहीं, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कार्य विरमित करते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक या शिक्षिका को प्रभार हस्तगत कराते हुए विद्यालय में निर्माणाधीन वर्ग कक्ष भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

वर्ग नवम् की पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए एक वर्ग कक्ष का निर्माण कराने के लिए राशि निर्गत करने के बाद भी निर्धारित अवधि में भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने और विभाग द्वारा किए गए अनुबंध का उल्लंघन करने के आरोप में विभागीय कार्यवाही के अधीन करते हुए उक्त चारों प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उक्त चारों प्रभारी प्रधानाध्यापकों के निलंबन के संबंध में डीपीओ-स्थापना ने कार्यालय आदेश जारी कर दिया है। वर्ग नवम् की पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए वर्ग कक्ष निर्माण के लिए उक्त चारों प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्राक्कलित राशि निर्गत कर दिए जाने के बाद भी वर्ग कक्ष भवन का निर्माण ससमय पूर्ण नहीं कराया गया, जिस कारण इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए उक्त चारों प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है।

Share This Article