बेगूसराय : आर्थिक दोहन के खिलाफ जिला व्यवसायी महासंघ ने 48 घंटे का किया हड़ताल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लॉक डॉउन के नाम पर व्यवसायियों के साथ मारपीट और आर्थिक दोहन के खिलाफ जिला व्यवसायी महासंघ ने 48 घंटे का हड़ताल किया है। शहर के सभी थोक एवं खुदरा दुकानदारों ने आज से अपनी दुकानें बंद रखी है। व्यवसायियों का आरोप है 6 से 10 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति के बावजूद पुलिस के द्वारा लॉकडाउन के नाम पर मनमानी की जाती है। समान आने जाने के दौरान पिटाई की जाती है और पकड़ कर अवैध राशि की उगाही की जाती है इसी के खिलाफ 48 घंटे का हड़ताल किया गया है। हड़ताल के पहले दिन व्यवसायियों ने शहर में घूम घूम कर थोक विक्रेताओं के दुकान को बंद कराया हालांकि हड़ताल के आह्वान को लेकर अधिकतर दुकान को दुकानदार ने बंद रखा है।

व्यवसायियों ने बताया कि लॉक डाउन के नाम पर पुलिस समय अवधि के दौरान भी सामानों को आने-जाने के दौरान पकड़ लिया जाता है और उसे अवैध उगाही की जाती है इतना ही नहीं कई बार समय से थोड़ा आगे पीछे होने पर उसे पकड़ कर थाना ले जाया जाता है और अवैध उगाही की जाती है इसके साथ ही कई बार बेवजह लोगों की पिटाई कर दी जाती है अगर जिला प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाती है 48 घंटे के हड़ताल के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जाएगा इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। व्यवसायियों के साथ मारपीट और आर्थिक दोहन से व्यवसायियों में काफी आक्रोश भी है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article