बेगूसराय : कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने निकली जागरूकता रथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूकता के लिए जिला प्रशासन के द्वारा रथ निकाली गई है। बता दें बेगूसराय 266 कोरोना वायरस मरीज के साथ बिहार में तीसरे नंबर पर है। ऐसे में अब जागरूकता ही बचाव है इसी नारों के साथ समाहरणालय से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जागरूकता रथ रवाना किया जो पूरे जिले में लोगों को मास्क लगाने सोशल डिस्टेंस का पालन करने संबंधी जागरूकता फैलायेगी। समाहरणालय परिसर से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इन जागरूकता रथ को रवाना किया ।

यह लगातार जिले के सभी क्षेत्रों में घूमकर कोरोना से बचाव के उपाय के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे । डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि इस महामारी से बचने का उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और जब भी घर से निकले तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें  यही उपाय है।साथ लोगों से अपील किया कि किसी भी व्यक्ति को अगर सर्दी जुकाम या कोरोना से संबंधित कोई लक्षण दिखे तो अविलंब स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर अपना जांच करवाएं । जागरूकता रथ रवाना होने के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले वासियों से बेवजह घरों से नहीं निकलने, घर में रहने और सुरक्षित रहने की भी अपील की है ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article