जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : बकरीद और रक्षाबंधन के पर्व को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय में जिला अधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने शांति को ले कर बैठक की। जिसमें जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के अलावे जिले के सभी थाना प्रभारी से लेकर समाज सेवी लोग मौजूद थे।
गौतलब है कि चंद दिनों के बाद मुसलमानों का प्रमुख पर्व बकरीद आने वाला है। जिसमें मुसलमानों के द्वारा कुर्बानी जैसी परम्परा को अंजाम दिया जाता है। जिसमे तमाम मुस्लिम अल्लाह के राह में जानवरों की कुर्बानी देते है। लिहाज़ा कुर्बानी के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे उसके लिए प्रशासन अभी से ही जुट गई है। ताकि किसी भी तरह के अपराध को रोका जा सके।
लिहाज़ा बकरीद और रक्षाबंधन को ले कर जिला प्रशासन अधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने कई बड़े फैसले लिए है। एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि किसी सूरत में कोताही
बर्दास्त नहीं की जाएगी। इतना ही नही उन्होंने साफ लहजों में ये भी बोला कि कोई भी थाना प्रभारी अपने काम मे कोताही बरतेगा तो उसे तुरंत सस्पेंड किया जाएगा।
एसडीओ को आदेश देते हुए एसपी ने कहा की हर वार्ड में पीस कमिटी के गठन किया जाए ताकि शांति बनी रहे। फेसबुक वाट्सप जैसे सोशल मीडिया पर कोई गलत संदेश भेजता है जिससे कि किसी धर्म को ठेस पहुचे तो ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार जेल भेजा जाए। ताकि समाज मे शांति बनी रही।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट