सिटी पोस्ट लाइव : पिछले कुछ दिनों से जदयू और भाजपा के बीच की खींचतान का अंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहकर खत्म कर दिया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार असली समाजवादी हैं. जदयू भी इस बयान के बाद गदगद हो है. और उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया. जबकि इस बयान ने विपक्षी दलों में मिर्ची लगा दी. लालू प्रसाद यादव ने इसे लेकर कहा कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परिवारवाद के मुद्दे पर अपने विरोधियों पर हमेशा टिप्पणी करते रहते हैं. अगर मोदी और योगी के बच्चे होते और वे उन्हें आगे नहीं बढ़ाते तो बात होती. दोनों के बेटा-बेटी ही नहीं हैं तो वे परिवार को बढ़ावा कैसे दे सकते हैं? इसके लिए लालू प्रसाद व मुलायम सिंह यादव कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं?
वहीं इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव इस तरह के बयानबाजी के मास्टर हैं. उनके बयान का कोई मतलब नहीं है. पति और पत्नी ने मिलकर बिहार में राज किया था. लेकिन, वो बताएं कि उन दोनों ने बिहार के लिए क्या किया. ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव बैठकर सिर्फ बात बनाते हैं. देश के लिए परिवारवाद बड़ी समस्या है, जहां-जहां परिवारवाद है वहां देख लीजिए क्या हो रहा है. लालू यादव पहले अपने घर में देखें, बड़े बेटे क्या कहते हैं, और उनके छोटे बेटे क्या कहते हैं. वहीं, उनकी बेटी और पत्नी क्या कहती हैं इसलिए वो पहले अपना घर देखें.
वहीं ललन सिंह ने भाजपा और जदयू में चल रही विवाद पर भी साफ़ कहा कि ये कोई विवाद नहीं है. जो भी ख़बरों में चल रहा है उसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. ये सब बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि जेडीयू एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, और बिहार में सीएम नीतीश कुमार हैं. केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपना काम कर रही हैं. यदि हम प्रधानमंत्री से कुछ मांग करते हैं तो उसे विवाद नहीं माना जाए. हम बिहार का हक मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक है. यदि हम बिहार का हक नहीं मांगेंगे तो हम बिहार के प्रति न्याय नहीं करेंगे.