छात्रों का आरोप है कि कॉपी की जांच में धांधली की गई है. छात्र फिर से कॉपी जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सिटी पोस्ट से कहा कि इसबार बोर्ड ने फूंक फूंक कर कदम उठाया है. रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को शिकायत है, वो बोर्ड में 12 जून से अपनी कॉपी की जांच के लिए आवेदन दे सकते हैं.
सिटी पोस्ट लाईव : विवादों से बिहार स्कूल बोर्ड एग्जामिनेशन का चोली दामन का रिश्ता रहा है. पिछले तीन साल से जब भी रिजल्ट निकालता है, रिजल्ट में हरबार घालमेल के आरोप लगते हैं. इसबार भी रिजल्ट निकालने के साथ ही बोर्ड ऑफिस के बाहर सैंकड़ो छात्र सुबह से ही हंगामा कर रहे हैं. रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस को डंडा चलाना पड़ा है. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए हैं. हालांकि किसी को गंभीर चोट लगाने की शिकायत नहीं आई है.छात्रों का आरोप है कि कॉपी की जांच में धांधली की गई है.छात्र फिर से कॉपी जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं.बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सिटी पोस्ट से कहा कि इसबार बोर्ड ने फूंक-फूंक कर कदम उठाया है.रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को शिकायत है,वो बोर्ड में 12 जून से अपनी कॉपी की जांच के लिए आवेदन दे सकते हैं. इन सभी आवेदनों का निबटारा एक सप्ताह के अन्दर की कर दिया जाएगा.गौरतलब है कि रिजल्ट निकालने के साथ ही छात्रों ने कम नंबर आने की शिकायत सिटी पोस्ट दफ्तर फोन करके करना शुरू कर दिया था. अभी कल्पना के तापर बनाए जाने को लेकर भी विवाद थमा नहीं है. आरोप है कि दिल्ली में कोचिंग के जरिये तैयारी करनेवाली कल्पना को वगैर अटेंडेंस के परीक्षा में शामिल होने दिया गया ताकि एक ऐसा छात्र मिल जाए जिसकी प्रतिभा को लेकर विवाद न हो. गौरतलब है कि कल्पना ने नीट की परीक्षा में पूरे दश में प्रथम स्थान पाया है.
Comments are closed.