महाशिवरात्रि के मौके पर DishTV का धमाकेदार ऑफर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : डायरेक्ट टू होम (Direct To Home) सर्विस की सबसे बड़ी कंपनी DishTV एक बार फिर शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है. कंपनी इस बार यूजर्स को लुभाने के लिए तीन बड़े ऑफर्स लाई है. DishTV इन दिनों कई ऑफर (DishTV Offer) चला रहा है. कंपनी ने DishNXT HD के नए कनेक्शन लेने वालों के लिए एक शानदार ऑफर निकाला है. कंपनी की ऑफिशियल साइट के मुताबिक अब आप DishNXT HD कनेक्शन 524 रुपये की छूट के साथ 1347 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कनेक्शन की बाजार कीमत 1871 रुपये है.

सबसे ख़ास बात ये है कि नए कनेक्शन के साथ यूजर्स को एक महीने का 408 रुपये मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) भी मिल रहा है. एक नए कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 900 रुपये से ज्यादा का फायदा हो रहा है. कंपनी लॉन्ग रिचार्ज में भी ऑफर दे रही है. एक बार में 6 महीने का सब्सक्रिप्शन लेने पर 20 दिन एक्सट्रा मिल रहे हैं. साल भर के रिचार्ज में यूजर्स 40 दिन मुफ्त सेवा (Free service) का आनंद ले सकते हैं.

डिश टीवी इन दिनों अपने खास OTT प्लेटफॉर्म WATCHO पर भी प्रमोशनल ऑफर लेकर आया है. अगर आप WATCHO ऐप का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको इसके साथ 6 महीने डिश टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा. महाशिवरात्रि के मौके पर कंपनी ने भक्ति एक्टिव चैनल में एक खास ऑफर चलाया है. यूजर्स 1.30 रुपये प्रतिदिन देकर इस चैनल का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इसके अलावा क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी यहां एक ऑफर चल रहा है. डिश टीवी ग्राहक 19 रुपये प्रतिमाह देकर स्टार स्पोर्ट्स का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.

Share This Article