विधायकों की पिटाई को लेकर सदन में हुई चर्चा, दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे तेजस्वी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन विपक्ष के विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया था लेकिन फिर विपक्ष सदन में पहुंची और उनकी उपस्थिति में सदन की कार्यवाही हुई. इस दौरान फिर से बजट सत्र के दौरान सदन में विधायकों की पिटाई का मामला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठाया गया. इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि इस मामले पर पहले चर्चा की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि, कार्यमंत्रण समिति की बैठक के बाद यह निर्णय हुआ था कि विधानसभा में इस पर चर्चा होगी और वे विधायकों के मान सम्मान के लिए हर तरह के संघर्ष करने के लिए तैयार हैं. साथ ही कहा कि, विधायकों की पिटाई करने वाले सभी दोषियों पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए. कहा कि यदि विधानसभा अध्यक्ष यह मानते हैं कि कोई विपक्ष का विधायक मारपीट के मामले में दोषी है तो उस पर कार्रवाई करने की बजाय मुझ पर जो चाहे कार्रवाई करें.

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही खबर सामने आ रही थी कि अधिकारी विधायक की बात नहीं मानते हैं. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने ही सीएम से शिकायत की थी. उसी को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा कि, अधिकारियों का ही बोलबाला है. उन्हें इस बात क्या पूरा भरोसा है कि विधानसभा अध्यक्ष विधायकों को पिटवाने का काम नहीं कर सकते. बल्कि इसके लिए अधिकारी ही जिम्मेदार हैं और सरकार उनपर कार्रवाई करे.

Share This Article