बिहार सरकार ने दी लॉकडाउन में ढील, शर्तों के साथ इन दुकानों को खोलने की छूट
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस की की वजह से बिहार सहित पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। लेकिन इस लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है। जहां लोगों के रोजगार छीन गए तो दूसरी तरफ छोटे बड़े व्यपारियों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रही है। हालांकि केंद्र सरकार के गाइडलाइन में कई चीजों में छूट दी गई है।
लेकिन बिहार में बढ़ते मामले को देखते हुए ये छूट लागू नहीं किया गया था। लेकिन जब आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने मामलों में कमी और स्वस्थ्य होने वालों के आंकड़ों में वृद्धि होने की जानकारी दी। तो राज्य सरकार ने भी प्रदेश में कुछ शर्तों के साथ इन दुकानों और व्यवसाइयों को राहत देने का ऐलान कर दिया।
बिहार सरकार ने लॉकडाउन में बरती जा रही सख़्ती में ढील देते हुए, कई तरह की दुकानों और संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है.
देखिये कौन सी दुकानें खुलेंगी और क्या होगी शर्त –
# -सरकार ने बिजली के सामानों की दुकानें यानि पंखा, कुंवर, एसी की बिक्री और मरम्मती की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है
# सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक गुड्स यानि मोबाइल. कंप्यूटर, यूपीएस और बैट्री की दुकानों को खोलने की मंज़ूरी दे दी है.
# सरकार ने ऑटोमोबाइल. टायर, मोटर गैरेज, कार, बाइक मरम्मती की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है।
# बिहार में निर्माण सामग्री के भंडारण और बिक्री के संस्थानों को खोलने की इजाज़त दी है. इनमें सीमेंट, छड़, गिट्टी, बालू, ईंट, प्लास्टिक पाइप, हार्डवेयर, पेंट आदि की दुकानें शामिल हैं
हालाँकि कुछ दुकानों को खोलने में शर्त भी लगायी गयी है. ऑटोमोबाइल, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें एक एक दिन के अंतराल पर खोली जायेंगीं. वहीं गैरेज और वर्कशॉप रोज़ खोला जा सकेगा.