सिमरी बख्तियारपुर सीट पर विकासशील इंसान पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे दिनेश निषाद

City Post Live - Desk

सिमरी बख्तियारपुर सीट पर विकासशील इंसान पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे दिनेश निषाद

सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी ने बिहार में होने वाले उपचुनावों में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के उम्‍मीदवार के रूप में दिनेश निषाद के नाम की घोषणा कर दी है। उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा खुद वीआईपी चीफ सन ऑफ मल्‍लाह मुकेश सहनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इसमें उन्‍होंने कहा कि दिनेश निषाद सहरसा जिला के वीआईपी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष हैं, जो उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर में वे महागठबंधन के उम्‍मीदवार हैं।

उन्‍होंने बताया कि दिनेश निषाद, 28 सितंबर को अपना पर्चा भरेंगे और उसके बाद दोपहर 12 बजे उच्‍च विद्यालय, सिमरी बख्तियारपुर में नामांकन सभा करेंगे। इस दौरान हम भी मौजूद रहेंगे और विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, वीआईपी बिहार में हो रहे अन्‍य सीटों पर उपचुनाव में महागठबंधन के उम्‍मीदवारों का समर्थन करेंगे। इस बारे में बुधवार को पटना के पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में मुकेश सहनी ने कहा था कि उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर पार्टी अपना कैंडिडेट उतारेगी। वीआईपी साथ ही अन्य 4 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देगी।

Share This Article