बाढ़ अनुमण्डल अस्पताल में आज से बन्द होगा डिजिटल एक्स-रे, 20 लाख का भुगतान बाकि

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : स्वास्थ्य विभाग ने अनुमंडल स्तर पर अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे की शुरुआत जोर शोर से किया था पर एक साल के अंदर ही डिजिटल एक्सरे दम तोड़ता नजर आ रहा है। बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में एक साल पहले शुरू डिजिटल एक्सरे का कार्य कर रही एजेंसी को लगभग 20 लाख का भुगतान नहीं होने से एक्सरे का काम शनिवार से बंद होने के कगार पर है। एजेंसी ने भुगतान नही होने की स्थिति में आज से एक्स रे बन्द करने का एलान कर दिया है। जरा सोंचे अगर अनुण्डल अस्पताल का ये हाल है तो प्रखंड अस्पताल और उपस्वास्थ्य केंद्रों की सूबे में क्या हालत होगी?

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से अस्पताल में हर दिन 30से 40मरीज का होने वाला एक्सरे शनिवार से बंद होगा। एक्सरे का कार्य करने वाले कर्मियों और टेक्निशन ने अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिख कर इसकी जानकारी भी दे दिया है। एजेंसी की भुगतान नहीं होने से टेक्निशन के साथ किसी भी स्टाफ को पिछले एक साल से किसी भी प्रकार के राशि की भुगतान नहीं हुई है। आखिर भूखे भजन लोग कितना दिन करेंगे? कोरोना काल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का दावा करने वाली सरकार के लिये ये कितनी शर्म की बात है, परन्तु शर्म है कि इन्हें आती नहीं।

रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article