सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो दूसरी तरफ संकट से ज्यादा सियासत की रफ्तार त ेज है। राजनीति का चढ़ा पारा उतरे इससे पहले नये बयान, नये मामले सामने आ रहे हैं और राजनीति की गर्माहट और बढ़ जा रही है। जेडीयू और आरजेडी के बीच जो सियासी लड़ाई छिड़ी है वो और आक्रामक हो गयी है।
आरजेडी की ओर से अब डिजिटल पोस्टर वार शुरू किया गया है। लाॅकडाउन में सड़क पर पोस्टरबाजी नहीं हो सकती इसलिए आरजेडी ने ट्वीटर पर पोस्टरबाजी शुरू कर दी है। राजद की ओर से एक पोस्टर लांच किया गया है जिस में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर तंज कसा गया है।
पोस्टर में बिहार की सीमा के बाहर मजदूर खड़े दिख रहे हैं उपर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर है और नीचे सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तस्वीर है। लिखा है-‘हम उपर के आदेश का पालन कर रहे हैं। दरअसल लाॅकडाउन के शुरूआती दिनों में जिस तरह सीएम नीतीश कुमार लगातार यह कहते रहे कि दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों की बिहार वापसी से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा उसकी को लेकर तंज कसा गया है। पोस्टर को आरजेडी के आॅफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है। आरजेडी ने लिखा है-‘बिहार के 50 लाख मजदूर फंसे हैं। पैदल चल रहे हैं। भूख से मर रहे हैं, लेकिन नीतीश-सुशील उपर वाले मोदी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।’