प्रशांत किशोर पर जगदानंद-रघुवंश के अलग-अलग सुर, आज खूब हुई है पीके की तारीफ
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। पीके को लेकर आरजेडी के अंदरखाने गर्माहट बढ़ी हुई है क्योंकि आरजेडी नेताओं के अलग-अलग सुर सुनायी दे रहे हैं। कल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर पर हमला किया तो दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव ने उन्हें आरजेडी में आने का आॅफर दे दिया। आज आरजेडी खेमे से प्रशांत किशोर को लेकर एक और महत्वपूर्ण बयान सामने आ गया है।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज कहा प्रशंात किशोर और पवन वर्मा ने अपनी पार्टी पर विद्रोह कर दिया। क्योंकि सीएबी और सीएए पर नीतीश की ढूलमूल नीति रही। उन्होंने सही मुद्दे पर अपनी पार्टी के खिलाफ विद्रोह किया हम उनकी सराहना करते हैं। जाहिर है पीके को लेकर आरजेडी नेताओं की अलग-अलग राय है और बात आगे बढ़ी तो आरजेडी के अंदरखाने उनको लेकर खींचतान बढ़ सकती है। दूसरी तरफ प्रशांत किशोर की ओर से एलान किया गया है कि वे 11 फरवरी को पटना आएंगे और अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे। जाहिर है 11 फरवरी को तमाम कयास खत्म होंगे और तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।