डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शरद पवार का ट्वीट नहीं पढ़ा क्या? नीतीश की तुलना पवार से क्यों की?
सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर लगतार बयान सामने आ रहे हैं और इन बयानों से राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने पर देवेन्द्र फड़नवीस को बधाई दी है इसके साथ हीं उन्होंने शरद पवार की तुलना बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कर दी है।
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट मंे लिखा है कि-‘ शरद पवार भी नीतीश कुमार की तरह हैं जो यह जानते हैं कि बीजेपी उनके लिए सबसे भरोसेमंद है।’ यानि एनसीपी नेता अजित पवार ने जिस तरह से बाजी पलटी और बीजेपी का समर्थन किया है उसके लिए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी शरद पवार को शाबासी दे रहे हैं। दिलचस्प यह है कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के घंटे भर बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर यह स्पष्ट किया कि एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन नहीं किया है बल्कि यह अजित पवार का निजी फैसला है।