बिहार के सभी बॉर्डर सील, DGP ने कहा नहीं होगी प्रदेश में किसी की एंट्री

City Post Live - Desk

बिहार के सभी बॉर्डर सील, DGP ने कहा नहीं होगी प्रदेश में किसी की एंट्री

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से बिहार सरकार की मुसीबतें बढ़ी हुई है. इतना ही नहीं दूसरे प्रदेशों से पलायन कर बिहारवासी अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच बिहार के DGP ने बताया कि प्रदेश के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. बिना अनुमति अब किसी भी व्यक्ति की एंट्री प्रदेश में नहीं होगी.

बता दें लॉक डाउन के बीच लोगों की पलायन को लेकर केन्द्र सरकार ने रविवार को केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए हुए आदेश दिया गया था  कि सभी राज्यों और जिलों की सीमाएं सील कर दी जाएं और बाहर से आने वाले लोगों को सीमाओं पर ही कैंपों में रखा जाए. केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि दूसरे राज्यों के मजदूरों के रहने का इंतजाम किया जाए और उनको समय से पैसे भी पेमेंट किया जाएं. आदेश नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया, लेकिन शहरों से लोगों के पलायन के चलते यह लॉकडाउन फेल होता दिखा रहा है. जिसपर आज से बिहार ने अमल करना शुरू कर दिया है. वहीं बिहार के डीजीपी ने बताया कि जो मजदूर बिहार लौटे थे उन्हें उनके गांव तक पहुंचा दिया गया है. अब जो भी लोग आएंगे उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटाइम में रखा जाएगा.

Share This Article