सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बकरीद के दौरान विशेष सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी. बकरीद के दौरान सामूहिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी खुले स्थान पर कुर्बानी पर पाबन्दी रहेगी. राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को गाइडलाइन जारी कर दिया है. डीजीपी ने कहा है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. इसको लेकर लोगों को लाउडस्पीकर लगाकर जागरूक किया जाए. विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिलों को जोन और सेक्टर में बांटा जाएगा. मजिस्ट्रेट के अलावे पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
संवेदनशील इलाकों में दंगा निरोधी दस्ता की तैनात होगी. सभी एसपी को सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए बोला गया है.थानेदारों को कहा गया है कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से ले और घटनास्थल का निरीक्षण करें. गौरतलब है कि कोरोना संकट में को लेक कई राज्यों ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दिया है.