डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बने पुलिस मुख्यालय के मुखिया, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार पुलिस मुख्यालय का मुखिया बनाया है. अब पुलिस विभाग से जुड़े सारे संबंधित अधिकार अब डीजीपी के पास होंगे. साथ हीं पुलिस मुख्यालय के कामों के सही तरीके से बंटवारे को लेकर एक कमिटी बनाने का निर्णय लिया है. जिसका गठन डीजीपी करेंगे. कमिटी में अपर पुलिस महानिदेशक को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि एडीजी विधि-व्यवस्था को और आईजी मुख्यालय को सदस्य बनाया गया है. बिहार सरकार के गृह विभाग के तरफ से आज ये अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बता दें अब जिला पुलिस और क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी के अधीन काम करने वालों को छोड़ कर बाकी सभी अधिकारी और कर्मी अब सीधे डीजीपी के अंदर में काम करेंगे. सरकार ने पुलिस के काम को 14 हिस्सों में बांट दिया है. इसके प्रमुख DG, ADG या IG स्तर के अधिकारी होंगे. ये सभी DGP के निर्देश पर काम करेंगे.
बताते चलें गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के कामों का बंटवारा करते हुए मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण प्रभाग डीजी ट्रेनिंग के जिम्मे दिया है, तो वहीं बिहार पुलिस अकादमी प्रभाग डाइरेक्टर पुलिस एकेडमी के जिम्मे होगा. सैन्य पुलिस एवं खेल कूद विभाग डीजी-एडीजी बीएमपी के पास होगा.
अपराध अनुसंसाधन विभाग एडीजी के जिम्मे होगा. सूचना एवं सुरक्षा प्रभाग एडीजी स्पेशल ब्रांच, मद्धनिषेध प्रभाग-एडीजी प्रोहेबिशन के जिम्मे होगा. उसी प्रकार आर्थिक अपराध एडीजी आओयू, संचार प्रभाग-एडीजी टेक्निकल एवं वायरलेस, विधि-व्यवस्था प्रभाग-एडीजी लॉ एंड ऑडर्र, स्थापना–एडीजी ह्यूमन राइट को सौंपा गया है.
जाहिर है कि बिहार में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के अलावा होमगार्ड, खेल प्राधिकरण, पुलिस भवन निर्माण निगम, सिविल डिफेंस, बीएमपी, प्रशिक्षण विभाग के डीजी किसी के अधीन होकर काम नहीं करते थे. लेकिन अब नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब सभी विभागों के अधिकारी बिहार के डीजीपी के अधीन होंगे.