डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने की भोजपुरी में अपील-‘कोरोना से लड़े के बा, अकबकाए के नईखे’?

City Post Live - Desk

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने की भोजपुरी में अपील-‘कोरोना से लड़े के बा, अकबकाए के नईखे’?

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते है। खासकर कोरोना संकट के दौरान अपने वीडियोज के जरिए वे लगातार लाॅकडाउन के दौरान लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते रहे हैं। डीजीपी वीडियोज के जरिए पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश और लाॅकडाउन तोड़ने वालों को चेतावनी भी देते रहे हैं।

अब डीजीपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसमें वे भोजपुरी में लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने और कोरोना से लड़ने की अपील कर रहे हैं। इस वीडियो में डीजीपी यह कह रहे हैं कि कोरोना से लड़े के बा, घबड़ाए के नईखे।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ष्नमस्कार, हम गुप्तेश्वर पांडेय, रउआ सब के सेवक, रउआ सब के भाई, रउआ सब के बेटा…बिहार के बचावे के बो, बाउंस बैक बिहार भाई लोगों शुरू कइले बो सबके बहुत-बहुत धन्यवाद ! कोरोना कउनो मामूली बीमारी नइखे, ई छुअला प नो, जइसे एगो कहावत बा े कि सटल त गइला बेटा लेकिन सटहूं के जरूरत नइखे, एक मीटर पहले से ही ध लेतो. मुंह पर मास्क लगा के रखीं.

Share This Article