ढाबे पर शराब बेचने के मामले में डीजीपी का एक्शन, थानेदार समेत 2 सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

City Post Live - Desk

ढाबे पर शराब बेचने के मामले में डीजीपी का एक्शन, थानेदार समेत 2 सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपनी सख्त मिजाजी और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ढाबे पर शराब बेचने के मामले में सख्त एक्शन ले लिया है। उन्होंने एक थानेदार सहित 2 सब इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वैशाली के सराय थाना के तीन पुलिस को गड़बड़ी के आरोप में नाप दिया है. डीजीपी ने सराय थाना के थानाध्यक्ष समेत 2 सब इस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.

इसके साथ ही डीजीपी ने कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश भी दिया है. आपको बता दें कि बुधवार को सराय थाना इलाके में एक ढाबे पर छापेमारी की गई थी जहां शराब की खेप पकड़ी गई थी.

बताया जाता है कि इस ढाबे पर खुलेआम शराब का कारोबार होता था जिसकी भनक पुलिस को भी थी लेकिन पुलिस किसी दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही थी. डीजीपी ने खुद मोर्चा संभालते हुए रेड की कार्रवाई की थी.

Share This Article