नये साल में पटना के महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नये साल के मौके पर पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग साल के पहले दिन भगवान का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। नये साल में भक्त कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना कर रहे हैं।

महावीर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने बताया कि हमने भगवान से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी से हमारे देश और पूरे विश्व को जल्दी मुक्ति दिलाए। लोग स्वस्थ रहें और हमारा देश तरक्की करे।

सुबह से ही राज्य के विभिन्न इलाकों के छोटे-बड़े मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी है। लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। वहां मंदिर के बाहर मेले जैसा नजारा है। खुशबूदार फूल की माला के साथ बुके और फूल की बेहतरीन वेराइटी की खरीदारी हो रही है। वहीं, पार्क के बाहर भी रंग-बिरंगे गुब्बारे, चाट-गोलगप्पे के ठेले लग गए हैं।

Share This Article