सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में मकर संक्रांत के बाद नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें चर्चा में है.इस कैबिनेट विस्तार पर महागठबंधन के कई दलों की उम्मीदें टिकी हुई हैं.खासतौर पर JDU के उपेन्द्र कुशवाहा की और सहयोगी दल कांग्रेस पार्टी की. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने मंगलवार को राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और महागठबंधन की समन्वय समिति के गठन को लेकर करीब 40 मिनट तक बात हुई.
कांग्रेस बिहार में संगठन में हुए नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही मंत्रिमंडल में पार्टी के अन्य चेहरों को शामिल करने की मांग उठाती रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद का मानना है कि मंत्रिमंडल गठन में कांग्रेस को सही प्रकार से भागीदारी नहीं मिली है.साढ़े चार विधायक पर एक मंत्री पद का कोटा निर्धारित किया गया तो वैसी स्थिति में कांग्रेस कोटे से कम से कम पांच नहीं तो चार विधायकों को मंत्री बनाया जाना चाहिए था. उन्होंने दावा किया था कि वे पार्टी की इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे.
मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण पूरा होते ही पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे. सूत्रों के अनुसार दिल्ली रवाना होने से पूर्व दास और तेजस्वी की इस मुलाकात के दौरान दास ने मांग की कि मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस को भी उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. कांग्रेस कोटे से कांग्रेस में दो मंत्री हैं कम से कम दो और नेताओं को यह मौका दिया जाना चाहिए.
महागठबंधन के सभी दलों में आपसी सहमति बनाने के लिए गठबंधन की समन्वय समिति बनाने की मांग भी कांग्रस ने की है.. 2024 के लोकसभा चुनावों के पूर्व यह समिति गठित हो ताकि चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे में समन्वय समिति कारगर भूमिका में रहे और दलों को उनकी संख्या बल के आधार पर चुनाव मैदान में जाने का मौका मिले.उप मुख्यमंत्री ने दास को आश्वस्त किया है कि वे उनकी मांगों के संबंध में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अवगत कराएंगे और उनकी मांगों पर सम्मानजनक विचार का आग्रह करेंगे.