डंडे मार-मार कर कराया विकास का काम: R K सिंह.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि जो काम हमको दिया गया उसे ऐसा डंडा मारकर कराया है,उन्होंने कहा कि वैसा काम न पहले कभी हुआ न हमारे बाद हुआ है. बुलंदी और ईमानदारी से किसी का परवाह किए बिना काम किया.उन्होंने कहा कि बिहार में बतौर गृह सचिव और पथ निर्माण के प्रधान सचिव उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिहार की रोड देशभर से सबसे खराब थीं. जब यहां रोड बनाने का काम हमें दिया गया तो हमने साढ़े तीन साल में बिहार में सबसे अच्छी रोड बनाईं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में रोड बनाने का काम दिया गया तो उसे भी भी ईमानदारी से किया. हमारे समय में PWD की जितनी भी सड़कें थी, सबका चौड़ीकरण किया गया. डंडा मारकर चौड़ीकरण किया. हमारे समय में भ्रष्टाचार करने की किसी को अनुमति नहीं थी. बहुत सारे अभियंता, जेई जेल चले गए. इसी का नतीजा है कि हमारे समय में जो रोड बनाया गया था, वो आज भी सही-सलामत मौजूद है.

अपने संसदीय क्षेत्र आरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पुरे फॉर्म में दिखे. बीते दिन आरके सिंह ने कलेक्ट्रेट छट घाट पर चार हाई मास्ट लाइट का अनावरण किया था. मंत्री ने यह लाइटें दिवाली के मौके पर आरा की जनता को उन्होंने समर्पित की. मंत्री ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य हमारे शहर आरा की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही साथ यहां की महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित महसूस कराना भी है.

Share This Article