पप्पू के ऐलान से मचा हड़कंप, नगर विकास मंत्री का आवास पुलिस छावनी में तब्दील
सिटी पोस्ट लाइव : जिस तरह से जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने पटना में जल जमाव की समस्या के बाद उपजी कचरे की समस्या को लेकर बयान दिए थे और आज उसपर काम भी शुरू कर दिया, इससे मंत्री से लेकर अधिकारियों के बीच खलबली मच गई है. पप्पू यादव ने कहा था कि पटना में जमा कचरे को वे मंत्री-नेताओं के साथ-साथ अधिकारियों के आवास पर डंप करेंगे.इस बयान को सच साबित करते हुए पप्पू यादव आज सुबह से ट्रैक्टर पर कचरे को लादकर मंत्री-अधिकारियों के घर पर फेंकने के लिए निकल पड़े थे. हांलांकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया है.पप्पू यादव के इस कदम से बौखलाहट लाजिमी है. इसी कड़ी में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के आवास की ना केवल सुरक्षा बढ़ा दी गयी है बल्कि उनके आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
जाहिर तौर पर पप्पू यादव के कचरा फेंकने के डर से मंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कचरा फेंकने के लिए पप्पू यादव खुद ट्रैक्टर पर कचरा लेकर आ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने पप्पू यादव और उनके समर्थकों को आशियान मोड़ के पास रोक दिया है. बता दें कि पटना में हुए जल जमाव को लेकर पप्पू ने पहले ही कहा था कि अगर कचरा साफ नहीं हुआ तो वह कमिश्नर से लेकर मंत्री तक के आवास पर कचरा फेंकेंगे. इसको लेकर मंत्री के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जल जमाव पीड़ितों के बीच पप्पू यादव ने कई दिनों तक अपने कार्यकर्ताओं के साथ जल जमाव वाले एरिया में जाकर लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया था और जनता की भरपूर सेवा की थी. पटना के इस बिगड़े हालात में पप्पू यादव के किये गए कार्यों ने उन्हें रीयल हीरो बना दिया ।आलम यह था कि बाहर के उद्योगपति और सामर्थ्यवान लोगों से लेकर बिहार के दानवीर भी रुपये और बाढ़ राहत की सामग्री सरकार की जगह पप्पू यादव तक पहुंचा रहे थे ।पटना के जल जमाव ने पप्पू यादव के डूबते राजनीतिक सितारे को उगते हुए सूरज में तब्दील कर दिया है ।
पीटीएन न्यूज मीडिया के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट