कोराना संकट के बावजूद किसानों के ऋण माफी का फैसला समूचे देश के लिए है मिसाल: कृषिमंत्री

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: राज्य के कृषिमंत्री बादल ने कहा है कि कोरोना संकट के बावजूद किसानों के कृषि ऋण माफी का फैसला समूचे देश के लिए मिसाल है। वे आज जरमुंडी प्रखंड परिसर में “विकास उत्सव“ कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री  बादल पत्रलेख नेकहा कि हमारी सरकार किसान-मजदूरों को खुशहाल देखना चाहती है। कोरोना काल में हमारी सरकार ने हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज पर चढ़ाया और उन्हें घर वापस लाया। सरकार ने किसानों का कृषि ऋण माफ कर उन को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में विकास कार्य कराए गए हैं।क्षेत्र में भ्रमण करने के क्रम में सभी से वार्ता के दौरान बहुत सारी बातों की जानकारी प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। सरकार लोगों से किए वादे को पूरा करने कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम में विभिन्न कार्यों के निर्माण से ग्रामवासी व आसपास क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।हर एक योग्य लाभुक तक सरकार की योजना अवश्य पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही है। प्रशासन आपके लिए है आपकी समस्याओं को दूर करने का काम लगातार कर रही है।

Share This Article