सिटी पोस्ट लाइव : आज पंचायत चुनाव के दूसरे दिन जिउतिया पर्व का पारण रहने के बावजूद भी महिलाओं ने अपनी भूमिका निभाते हुए बड़ी संख्या में मतदान किया। हालांकि इसके लिए प्रशासन के द्वारा भी खास व्यवस्था की गई थी और दिन के 12:00 बजे तक मतदान कर्मियों को महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया था। बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत 15 पंचायत में हो रहे पंचायत चुनाव में अभी तक हर जगह शांति पूर्ण चुनाव हो रहे हैं।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी खासी मुस्तैद दिख रही है और लगातार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण किया जा रहा है । तेघरा एसडीएम ने बताया कि हल्की-फुल्की परेशानी जैसे कि कहीं बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा फिंगरप्रिंट नहीं आना या फिर कहीं कहीं ईवीएम मशीन में थोड़ी देर के लिए रुकावट को छोड़कर और कोई खास परेशानी सामने नहीं आई है । जहां भी जो परेशानियां थी उन्हें दूर कर लिया गया है तथा स्वच्छ एवं सुरक्षित मतदान कराया जा रहा है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट