डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का दर्द छलका, महिला मोर्चा की बैठक में कही ये बड़ी बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बड़ा बय़ान दिया है। बीजेपी कोटे से सूबे के डिप्टी सीएम बने तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह सच है कि बिहार सरकार के कार्यक्रमों में हम नहीं दिख रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अब बिहार सरकार के कार्यक्रमों, नीतियों और कामकाज पर बीजेपी का असर दिखेगा।

बिहार एनडीए में ज्यादा सीटें लाकर बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है लेकिन बिहार सरकार के कामकाज और नीतियों पर बीजेपी का असर नहीं दिख रहा। बीजेपी वालों को इस बात का अहसास है और दर्द भी। ये दर्द उस वक्त छलक कर सामने आया जब तारकिशोर प्रसाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित कर रहे थे।

डिप्टी सीएम का यह बयान इस मायने में अहम माना जा सकता है कि संख्याबल के आधार पर भले ही बीजेपी जेडीयू के मुकाबले बड़ी पार्टी है लेकिन सरकार में विभागों को मिले बजट को देखते हुए बीजेपी अब भी जेडीयू से कहीं पीछे है। गृह विभाग से लेकर शिक्षा विभाग जैसे अहम और बड़े बजटवाले विभाग जेडीयूके पास हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं के अंदर भी सरकार पर पार्टी का असर ना होने की चर्चा लगातार होती रही है। यही वजह है कि आज डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं के मन के अंदर उपज रहे इस सवाल का जबाब देने की कोशिश की।

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कार्यसमिति की बैठक में महिला कार्यकर्ताओं को बिहार सरकार के निगम-बोर्ड में सही जगह दिए जाने का भरोसा दिलाया। बीजेपी के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चर्चा करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार के काम पर इनके विचारों का असर दिखेगा।

Share This Article