संक्रमण के खतरे से बाहर हैं डिप्टी सीएम सुशील मोदी, कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवःकल बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। अवधेश नारायण सिंह के साथ उनके परिवार के 7 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था। अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी सहित कई लोग आए थे।

कल सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, मंत्री श्रवण कुमार सहित कई लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था। सीएम नीतीश कुमार की रिपोर्ट कल निगेटिव आयी थी। अब डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।इसके अलावे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की भी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. जिसके बाद विजय चौधरी ने राहत की सांस ली है.विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को एक कोरोना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया था.

Share This Article