उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सुल्तानपुर के सदर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ स्थित आठ कालिदास मार्ग अपने आवास से सुल्तानपुर के सदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। उपमुख्यमंत्री केशव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिखाये रास्ते पर चलकर लोकल से वोकल होने की बात कही। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत योजना की घोषणा की। प्रधानमंत्री जी चाहते है कि सभी देशवासियों से लोकल के लिए वोकल हो। उनके आवाह्न पर सभी देशवासी व प्रदेशवासी मुखर हो जाये। एक कार्यकर्ता के रूप में आपका और हम सभी का कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से दिये गये मार्गदर्शन में आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट से निपटने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की। 20 लाख करोड़ रुपए का लाभ देश के गरीब, मजदूर एवं किसान भाइयों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। आज देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री कार्य कर रहें है। प्रदेश में भी आये मजदूरों के लिए प्रदेश सरकार योजनाओं पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना संकट काल में किये गये कार्यो की चर्चा घर घर में हो रही है। हर व्यक्ति प्रधानमंत्री के देश के प्रति समर्पण को समझ रहा है। हमें इस विश्वास को बनाये रखना है और देश के हर नागरिक की कोरोना संकट काल में हर सम्भव मदद करनी है।