बिहार के 10 जिलों में दस ट्रेनी IPS की तैनाती, बनाये गए सहायक SP

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैडर के 10 जिलों में अब आईपीएस अधिकारियों को सहायक SP बनाकर तैनात कर दिया गया है. गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार सहायक एसपी के पद पर तैनात होनेवाले ये सभी आईपीएस अधिकारी 2018 एवं 2019 बैच के ट्रेनी IPS हैं. 31 अगस्त से 30 जनवरी 2021 तक इन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण किया जाना है.इन सभी अधिकारियों को सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में जिलों में तैनात किया गया है.

अमित रंजन को रोहतास, वैभव शर्मा को दरभंगा, हिमांशु को समस्तीपुर, रोशन कुमार गया, अवधेश दीक्षित बेगूसराय, भरत सोनी भागलपुर, राज को मोतिहारी, चंद्रप्रकाश नवादा, अभिनव धीमन पूर्णिया और शुभम आर्य पटना जिला आवंटित किया गया है.पुलिस मुख्यालय के अनुसार इन ट्रेनी IPS अधिकारियों की तैनाती से अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी.ये यंग और डायनामिक हैं.इन्हें जिलों में तैनात करने से पहले दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहकर अपराध नियंत्रण में अहम् भूमिका निभाने का निर्देश दीजेपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने दिया है.

Share This Article