बिहार में बढ़ रहा डेंगू का आतंक, 1400 तक पहुंचा आंकड़ा

City Post Live - Desk

बिहार में बढ़ रहा डेंगू का आतंक, 1400 तक पहुंचा आंकड़ा, अकेले पटना में 1 हजार मरीज

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में डेंगू की दहशत तेजी से फैल रही है। जानलेवा डेंगू के डंक से पूरे बिहार में 1400 लोग बीमार हो चुके हैं। अकेले पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 1000 के पार जा पहुंची है। बिहार के अलग-अलग इलाकों से लोग पीएमसीएच भी पहुंच रहे हैं। कई पुलिसकर्मी भी इसके शिकार हो चुके हैं। शुक्रवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डेंगू के एक दिन में सर्वाधिक 136 नए मरीज लाए गए. इनमें से 120 पटना के ही रहने वाले हैं.

बता दें कि अब तक पीएमसीएच में 1081 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं.पटना जिले की बात करें तो यहां 1100 से ज्यादा लोग अभी तक डेंगू बुखार से पीड़ित हुए हैं. पाटलिपुत्र अंचल, बांकीपुर अंचल, कंकड़बाग, अजीमाबाद, पटना सिटी और राजेंद्रनगर में सबसे ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. लोगों का आरोप है कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बावजूद कई इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव नहीं हुआ है.

पटना के अलावा भागलपुर में 112, नालंदा में 33, वैशाली में 29, पूर्णिया में 16, सारण, सिवान-मुजफ्फरपुर में 15-15, समस्तीपुर में 13, नवादा में 12, मधुबनी में 11, खगड़िया में आठ और शेष जिलों में डेंगू के एक से तीन रोगी पाए गए हैं. इन सभी का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Share This Article