नालंदा में डेंगू का प्रकोप गहराया, अब तक 12 मरीज अस्पताल में भर्ती
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है सरकारी आकड़े के अनुसार पूरे जिले में अब तक 12 डेंगू के मरीज की पहचान हुई है जबकि डेंगू से तीन लोगो की मौत हो चुकी है. आधे दर्जन से अधिक डेंगू के मरीज निजी क्लिनिक में पाए गए हैं. डेंगू के दस्तक देते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और बिहार शरीफ सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड बना दिए गए. आकड़े बताते हैं कि पूर्व की तरह ही इस बार नालंदा में डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है.
हालांकि बिहार शरीफ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ श्रीमती कृष्णा का कहना है कि डेंगू के दस्तक देते ही देते हैं यहां डेंगू वार्ड बना दिए गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद कर दिए गए हैं ताकि किसी भी समय मरीजों का समुचित इलाज किया जा सके. साथ ही उन्होंने लोगों से हिदायत की दी है अगर आपके आसपास जमे हुए पानी हैं तो उसको निकाल दें और डीडीटी पाउडर का छिड़काव करें.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट