City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के साथ अब पटनावासियों को सता रहा डेंगू का प्रकोप

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में अब लोगों को कोरोना संक्रमण के साथ-साथ डेंगू का प्रकोप भी सताने लगा है. जानकारी के मुताबिक पटना के कई इलाके जैसे कि कंकड़बाग, शास्त्री नगर, मंदिरी, इंद्रपुरी, ट्रांसपोर्ट नगर, महेंद्रू आदि में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है तो वहीं पटेल नगर, रूपसपुर आरपीएस मोड़ से भी डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं.

खबर की माने तो कई मरीज जांच कराने पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और निजी अस्पतालों व लैबों में पहुंचने लगे हैं और बुखार से पीड़ित कई मरीज जब कोरोना के संदेह में अस्पताल जा रहे हैं तो उनको डेंगू निकल रहा है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल का कहना है कि प्रतिदिन कुछ न कुछ डेंगू संक्रमित रोज अस्पताल में अपनी जांच कराने पहुंच रहे है. हर दिन डेंगू के 3 से 4 मरीज मिल रहे हैं.

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही मलेरिया विभाग द्वारा छिड़काव भी किया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.