निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ प्रदर्शन, भागलपुर में सड़क पर उतरे अभिभावक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर में निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों ने उग्र प्रदर्शन किया।भागलपुर- दुमका मुख्य सड़क को जाम कर लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन को लेकर सभी निजी स्कूल बंद होने से पढ़ाई बाधित है बाबजूद इसके स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को मनमानी फीस जमा करने का दबाव दे रहे हैं। जिसके विरोध में अभिभावक सड़क पर उतर गए और फीस में छूट देने की मांग करने लगे।

वहीं स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन पढ़ाई का हवाला देकर पूरी फीस जमा करने की बात कह कर फीस जमा करने का दबाव देने लगा जिसको लेकर भागलपुर की सभी अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। निजी स्कूल के खिलाफ फीस में छूट देने को लेकर अभिभावक जहां सड़क पर उतरकर  प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं निजी स्कूल की फीस को लेकर सरकार लीपापोती करने में जुटी हुई है।

Share This Article