अपराधिक घटनाओं में हो रही बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाने की मांग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विगत 6 माह में शहर के विभिन्न इलाकों में अपराध की अनेकों घटनाएं , चोरी, डकैती, छिनताई, गोलीबारी, हत्या लूटपाट सहित अन्य वारदातें हुई है। भाजमो जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल मंडल जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक को प्रेषित ज्ञापन डीएसपी हेडकवाटर 1 को सौंपकर अपराधियों पर कारवाई की मांग की गई। जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव नें कहा कि  कोरोना काल में जहां एक तरफ शहर की सारी गतिविधियां थम गई थी और लोग अपने घरों में क्वॉरेंटाइन हो गए थे।

 

पुलिस प्रशासन कोरोना की जंग में मुसतैदी के साथ बचाव के लिए कार्य कर रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने बेखौफ कई घटनाओं को अंजाम दिया है। जिससे कि शांति व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है । शहर के जुगसलाई, कदमा, सिएच एरिया, सोनारी, सीतारामडेरा, मानगो, सहित अन्य इलाकों में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना दर्ज की गई है जिस जिस शहर में भय और आतंक का वातावरण बना हुआ है। विगत दो दिन पूर्व भी मानगो  के सुभाष कॉलोनी में भी फायरिंग की घटना घटी जिसमें एक युवा की मृत्यु हो गई । इसके अलावा शहर के वर्चस्व को लेकर कई आपराधिक गिरोह के बीच गैंगवार की घटना से भी पूर्व में शहर को आतंकित किया गया था। शहर में चोरों और लूटेरों कि संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । शहर में लोगों की संपत्ति पर चोरों की पैनी नजर बनी रहती हैं । मौका पाते ही शातिर चोर अपने मनसूबे को अंजाम देते हैं ।

शहर के बिरसानगर, बारीडीह सीतारामडेरा, साकची बाजार, कदमा सहित अन्य क्षेत्रों में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। अलग-अलग घरों से रात के अंधेरे में ताला तोड़कर गहने, कीमती साजो सामान एवं दुकानों के छप्पर तोड़कर नगदी को उड़ाया है। राह चलते लोगों से छिनताई गिरोह लूटपाट करते हैं । गाड़ियो पर बैठी महिलाओं से पर्स, मोबाइल, गहने पर यह गिरोह झपट्टा मारकर ले भागते हैं । शहर को दूषित करने का प्रयास अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की ओर से किया जा रहा है जिसपर अविलंब रोक लगाने की आवश्यकता है ।

 

हम आपसे मांग करते हैं की इन घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए शहर के सभी क्षेत्रों में असामाजिक तत्व अपराध जगत से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई कर शहर के वातावरण को भयुमक्त बनाने की कृपा करें । डीएसपी हेडकवाटर 1 नें आश्वस्त किया की वरिय पुलिस अधिकारियो से वार्ता किया कर जल्द अपराधियों पर कारवाई की जाएगी ।

Share This Article