दीपिका की फिल्म को मिला तेजप्रताप का समर्थन, विरोध करने वालों पर साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ पर विवाद लगातार जारी है। कई लोग और संगठन इस फिल्म के विरोध में हैं और लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ तरफ कई लोग इस फिल्म के समर्थन में भी हैं। जो लोग इस फिल्म और दीपिका पादुकोण के समर्थन में खड़े हैं उन लोगों की लिस्ट में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का नाम भी शामिल हो गया है।
इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है?
ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं।@deepikapadukone जी आप एक प्रेरणा हो।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 11, 2020
तेज प्रताप यादव ने दीपिका की फिल्म छपाक को सपोर्ट किया है, साथ ही इसका विरोध करने वालों पर जमकर निशाना साधा है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके दीपिका को खुला समर्थन दिया है.तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके लिखा है कि, इ जो ष्छपाकष् है, इ सत्ता में बैठे लोगों को ‘थपाक से’ काहे लग रहा है?ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं। दीपिका पादुकोण जी आप एक प्रेरणा हो।