सिटी पोस्ट लाइव : पटना में एक शादी समारोह के दौरान पुलिस द्वारा बिना महिला सिपाही के छापेमारी ने बिहार की सियासत गर्म कर दी है. इसे लेकर राबड़ी देवी ने हमला करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुँच रही है, कौन पहुँचा रहा है? उसकी जाँच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?
जिसके बाद एकबार फिर पूर्व मुख्यमंत्री की बहु दीपा मांझी ने हमला बोला है. उन्होंने रीट्वीट कर लिखा कि वाह “जंगलराज की महारानी जी” वाह,अब आप यह तो मान रहीं हैं ना कि सरकार शराबबंदी को लेकर बहुत सख़्त है,ई बात अप्पन बेटवा के बता दिजिए। वईसे एगो बात कहें? आपके राज में महिलाओं की क्या स्थिति थी थोडा उसका भी बखान कर दिजिए। “गर्भवती महिलाओं को दिन दहाड़े आपके लोग उठाकर ले जातें थें।”
बता दें दीपा लालू परिवार पर अक्सर हमला करते हुए देखी जाती हैं. उनका एक पहले रोहिणी आचार्य फिर तेजस्वी यादव और अब राबड़ी देवी पर ठेठ अंदाज में हमला की हैं. बता दें ये विवाद इसलिए हुआ है क्योंकि पटना के शादी समारोह में पुलिस बगैर महिला पुलिसकर्मी के दुल्हन के रूम में घुस गई. पुलिस को इस बात का भी एहसास नहीं है कि दुल्हन के रूम में घुसकर एक-एक चीजों की बारीकी से जांच की.