दीपा मांझी का तेजस्वी पर हमला, कहा-लबरी बहन के लबर भाई, सिर्फ आरोप नहीं जागरूकता फैलाईए

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति में कभी-कभी पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहु गर्माहट भरने का काम कर देती है. अपने ठेठ अंदाज में विरोधियों पर उनका हमला काफी पसंद भी किया जाता है. हालांकि वे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनका हमला किसी राजनीतिक दल के नेता से कम नहीं है. जिस तरह से लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्या राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार पर हमला करतीं हैं, उसी तरह दीपा संतोष मांझी भी रोहिणी और तेजस्वी तक हमला करने में कोई कसर नहीं रखती. पिछले दिनों उनका रोहिणी पर किया ट्वीट काफी चर्चा में रहा था. जिसमें उन्होंने रोहिणी को लबरी ( बहुत ज्यादा बोलने वाली) बताया था. वहीं अब तेजस्वी को उन्होंने लबरा कहते हुए हमला किया. उन्होंने तेजस्वी को सलाह भी दी है कि आप भी जागरूकता फैलाईए, सिर्फ़ आरोप मत लगाईए.

दीपा मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि लबरी बहन के लबर भाई . @yadavtejashwi जी अनाज के रक्षा के लिए हमनी पोठली में सल्फास के गोली रखतें हैं ताकि कीड़ा ना लगे,अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा? वईसेही दारू बंद है,अब आपका लोग ज़हरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे ना करेगा? आप भी जागरूकता फैलाईए, सिर्फ़ आरोप मत लगाईए.

बता दें ये हमला दीपा ने तेजस्वी के उस ट्वीट के लिए किया है जिसमें तेजस्वी ने शराबबंदी पर समीक्षा बैठक से पहले नीतीश कुमार से शराबबंदी पर 15 सवाल पूछे थे. जिसका जबाव वो ढूंढ रहे हैं और ट्वीट कर कहा कि कल शराबबंदी पर मुख्यमंत्री जी से मैंने 15 सवाल पूछे थे।उनके पास एक भी सवाल का जवाब नहीं था इसलिए कथित समीक्षा बैठक की मीडिया ब्रीफ़िंग के लिए उन्होंने अधिकारियों को ही आगे कर दिया। अगर वो शराबबंदी को लेकर गंभीर है तो उन्हें व जमीनी वास्तविक सवालों से ऐसे डरना एवं बचना नहीं चाहिए.

बता दें तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछा था कि शराबबंदी पर आज कौन से नंबर की समीक्षा बैठक कर रहे है? क्या यह 1100वीं समीक्षा बैठक है? यही नहीं लाखों ग़रीबों-दलितों को जेल में डाल चुके है लेकिन वो बताएँ कि अब तक उन्होंने शराब की पूर्ति करने वाले कितने माफिया, कारोबारी, तस्करों और अधिकारियों को जेल भिजवाया है? अगर नहीं तो क्यों? क्या यह क़ानून गरीब पर ही लागू होता है? इस तरह के कई सवाल पूछे गए थे.

https://www.facebook.com/534517329904210/posts/4867951816560718/?d=n

Share This Article