RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगा फैसला, तेजस्‍वी या तेज प्रताप किसका बढ़ेगा कद?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के प्रमुख विपक्षी दल RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. यह राष्ट्रीय जनता दल में सांगठनिक बदलाव का भी मौका है. राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ ही दोनों बेटे तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव भी इसमें शामिल हो रहे हैं. दोपहर 12 बजे से पटना में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता लालू प्रसाद कर रहे हैं. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 26 प्रदेशों के करीब तीन सौ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित और विशेष आमंत्रित सदस्यों को बुलाया गया है.

मेजबानी का जिम्मा प्रदेश इकाई पर है।इन तीनों के समर्थकों की चाहत है कि सांगठनिक चुनावों के जरिए उनके चहेते नेता की ताकत बढ़े. लालू राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का पद तेजस्‍वी को सौंप सकते हैं, लेकिन इसके संकेत नहीं हैं. बैठक से ठीक पहले प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में एक बड़ा बयान दिया है.RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अगले सत्र ( 2022 – 20025 ) के संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए उदय नारायण चौधरी को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी एवं चित्तरंजन गगन को सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुमति से उतर प्रदेश राजद के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह द्वारा संबंधित प्रस्ताव किया गया जिसे कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया.

12 फरवरी से शुरू सदस्यता अभियान। की शुरुवात होगी.RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 26 प्रदेशों के करीब तीन सौ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. कार्यकारिणी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित और विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी बुलाया गया है. लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और जगदानंद सिंह प्रदेश अध्‍यक्ष हैं. इन दोनों महत्‍वपूर्ण पदों पर बदलाव के कयास भी लगाए जा रहे थे, लेकिन लालू ने साफ संकेत दिए हैं कि वे पार्टी के अध्‍यक्ष बने रहेंगे.RJD में प्रत्येक तीन वर्ष पर होने वाले सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो अगले छह-सात महीने तक चलेगी. इसी दौरान RJD के सघन सदस्यता अभियान के शुरू होने की तिथि भी तय होनी है.

बैठक से एक दिन पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, वृषण पटेल, तनवीर हसन, प्रेम कुमार मणि, प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक मेहता एवं सुनील कुमार सिंह ने विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ तैयारियों की समीक्षा की.

Share This Article