भारत में कोरोना से मरने वाले का आंकड़ा हुआ पांच, इटली के नागरिक ने तोड़ा दम

City Post Live - Desk

भारत में कोरोना से मरने वाले का आंकड़ा हुआ पांच, इटली के नागरिक ने तोड़ा दम

सिटी पोस्ट लाइवः पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस से भारत में पांच लोगों की मौत हो गयी है। कल तक भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 4 था लेकिन इस वायरस की चपेट में आकर भारत में इटली के एक नागरिक ने भी दम तोड़ दिया है। राजस्थान में इटालियन नागरिक की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। कोरोना पीड़ित इटालियन नागरिक को सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.

हालांकि कुछ दिन पहले उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. मगर किडनी और लंग इन्फेक्शन काफी ज्यादा हो चुका था और आज उसने दम तोड़ दिया.इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने के चलते वे बंद जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘‘जनता कर्फ्यू ’’ का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.

Share This Article