सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेतिया में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है. बेतिया जिले के लौरिया से कई लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जहां सुबह मौत का आंकड़ा 8 था वहीं अब ये आंकड़ा बढ़कर 13 हो चुका है. इस बीच बसवरिया गांव में डीएम-एसपी के साथ ही पुलिस-प्रशासन के कई आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं. वहीं गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है और पांच लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ की जा रही है.
बता दें जहरीली शराब से गुरुवार तक आठ लोगों की मौत चुकी थी. आनन-फानन में मरे हुए लोगों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. मरने वालों में देउरवा पंचायत के वार्ड सात निवासी जुम्मन मियां के बेटे विकाउ मियां, देउरवा पंचायत के वार्ड 6 निवासी लतीफ साह देउरवा पंचायत के ही रामवृक्ष चौधरी तथा देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी निवासी भगवान पंडा के नाम शामिल हैं.
ग्रामीणों को कहना है कि मंगलवार शाम में लोगों ने देउरवा में शराब पी थी। उसके कुछ देर बाद ही लोगों को तकलीफ शुरू हो गई। देर रात तक सबकी हालत खराब हो गई। कुछ के आंखों की रोशनी चली गई। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि सबकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. बिहार में शराबबंदी है, इसलिए जिला प्रशासन के लिए सहजता के साथ जहरीली शराब से मौत की खबर स्वीकार करना मुश्किल होगा.
बेतिया से सतेन्द्र पाठक की रिपोर्ट