कस्टडी में युवकों की मौत मामलाः RJD की मांग-‘थाना प्रभारी के खिलाफ चले हत्या का मुकदमा’
सिटी पोस्ट लाइवः सीतामढ़ी में दो मुस्लिम युवकों के पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले को लेकर सियासत गर्म आने लगी है। राजनीतिक दल इसे नीतीश सरकार की नाकामी करार दे रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने सीधे तौर पर इस मामले में सीतामढ़ी और मोतिहारी के पुलिस कप्तान को भी शक के दायरे में खड़ा किया है। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने के साथ-साथ राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 50 50 लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी और मृतक की पढ़ाई के साथ-साथ परिवार के खर्च उठाने की मांग की है।
प्रेस वार्ता के दौरान मृतक गुफरान और तहसीन के परिजन भी मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया के सामने पूरे घटनाक्रम की विस्तारपूर्वक चर्चा की इस दौरान उनकी आंखों के आंसू सबके सामने दिखे। उन्होंने बताया कि किस बर्बरता के साथ उनके जिगर के टुकड़ों को मौत की नींद सुला दिया गया।