देश के सर्वोच्च पत्रकार, मशहूर न्यूज़ एंकर रोहिता सरदाना की कोरोना से मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव  : कोरोना मीडिया जगत के एक बड़े महारथी की मौत की वजह बना है.देश के जानेमाने टीवी के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है. बतौर जी न्यूज़ के रिपोर्टर और न्यूज एंकर देश भर में अपनी पहचान बनानेवाले  रोहित पिछले कुछ सैलून से आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे. उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. रोहित सरदाना के प्रशसंकों में मायूसी छा गई है. रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे. 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था.

रोहित सरदाना का नाम  भारत के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले, ऊर्जावान एंकरों में सुमार था. रोहित ने डेढ़ दशक के अपने करियर में ऑल इंडिया रेडियो में बतौर उद्घोषक पहले अपनी आवाज़ को घर घर पहुंचाया तो ईटीवी, सहारा और ज़ी न्यूज़ में अपने विशेष तेवरों वाली एंकरिंग से हिंदुस्तान के कोने कोने में अपने नाम का परचम लहराया. रोहित सरदाना की मौत को लेकर पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है. सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया. उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे. हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी.

Share This Article