सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। दरअसल बखरी थाना क्षेत्र के गोरियाही गांव निवासी रुक्मिणी देवी का मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद एंबुलेंस शव को उसके घर पहुंचा दिया गया। कल दोपहर से आज सुबह तक उसके घर पर शव रख रहा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे देखने तक नहीं पहुंची. कई बार सूचना देने के बावजूद कोई पहल होता नहीं देख परिजनों ने खुद बिना पीपीई कीट या कोई सरकारी गाइडलाइन का पालन किए बिना आज शव को नदी किनारे लेकर पहुंचे और खुद से दाह संस्कार किया।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीपीई किट उपलब्ध कराई जाती है और पूरे प्रोटोकॉल के तहत सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए संस्कार किया जाता है लेकिन आप देख सकते हैं नदी किनारे परिजन बिना पीपीई किट के संस्कार करने को मजबूर हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन विनय कुमार झा ने दूरभाष पर बताया कि मृतक के परिजनों को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई थी, अगर बिना किट का दाह संस्कार किए हैं तो यह पुलिस की जिम्मेवारी है। इससे पहले भी एक शिक्षक की मौत के बाद एंबुलेंस चालक ने शव को गांव के बाहर सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया था।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट