सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर भयानक रूप लेता जा रहा है.लगातार कोरोना मरीजों की मौत हो रही है. यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10914 हो गयी है.पिछले 24 घंटे में 183 और पॉजिटिव स्वस्थ भी हो गए हैं. अब तक कुल 7994 लोग स्वस्थ हुए हैं. पटना में अब कुल पॉजिटिव की संख्या 900 के पार चली गई है. इनमें 413 ठीक हुए हैं. 11 मौत हुई हैं और एक्टिव केस 500 से ज्यादा है. उधर आज पटनासिटी के NMCH में कोरोना से संक्रमित दो मरीज़ो की हुई मौत हो गयी.
पटनासिटी के आलमगंज निवासी 55 वर्षीय मरीज़ और मोतिहारी जिले के रहने वाले 50 वर्षीय मरीज़ शामिल है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. इस तरह बिहार में अबतक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.लगातार हो रही मौतों से चिंता बढ़ रही है.बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला भी ले लिया गया है.अगर किसी मॉल या फिर दूकान में अगर कोई ग्राहक भी वगैर मास्क के घुसा तो उस मॉल और दूकान को बंद करा दिया जाएगा.