सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी है। वैशाली के राघोपुर में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी। आज बिहार में वैशाली, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, सुपौल, कैमूर और अररिया में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। सबसे अधिक मौत वैशाली जिले के राघोपुर में हुई है। राघोपुर पूर्वी पंचायत में ठनका की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हुई है।
भोजपुर जिले के उदवंत नगर में दो लोगों की मौत हुई। मृतकों में एक छात्रा शामिल है। वह कॉलेज से घर लौट रही थी तभी उस पर बिजली गिर गई।वहीं सारण जिले के पानापुर में बिजली गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के पुरवारी झिरवा में वज्रपात की चपेट में आने से मो. सदरूल की मौत हो गई।
सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के कोचगामा में ठनका गिरने से 37 साल के मोहम्मद नासिर की मौत हो गई। कैमूर जिले के चैनपुर के लोहरा गांव में ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि अगले छह घंटे तक उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने लोगों से इस दौरान ऐहतियात बरतने की अपील की है।