बिहार के सरकारी कर्मियों का मंहगाई भत्ता 28फीसदी हुआ, CM नीतीश ने किया एलान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के राज्यकर्मियों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। सीएम ने सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ता को केन्द्र सरकार की तर्ज पर 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। सीएम ने कहा कि जल्द ही वित्त विभाग इसकी अधिसूचना जारी करेगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को मुबारकबाद दी। पटना में झंडा फहराने के बाद उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद किया और इस मौके पर प्रदेशवासियों के विकास के लिए एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर जो एलान किया उसमे महिलाओं को बीपीएसी की अंतिम परीक्षा के लिए 1 लाख रुपए देने, स्कूलों के प्राचार्यों की नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के जरिये कराने, बिहार के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र की तर्ज पर 17 प्रतिशत से 28 प्रतिशत करने, प्रदेश में 3 नए कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण, अगले 4 साल में सहकारी समितियों का विस्तार, सुधा डेयरी का प्रखंड पंचायत स्तर तक विस्तार और बिहार के हरित आवरण को 17 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य शामिल है।

सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा। उन्होने कहा कोरोना की तीसरी लहर की बात की जा रही है। इसलिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरुरी है। टीकाकरण को लेकर सरकार सचेत है।

सीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 134 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। अभी तक 3 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है।व्यापक पैमाने पर कोरोना जांच, इलाज और दवा की व्यवस्था की गई. अभी तक 3 करोड़ 94 लाख से ज्यादा जांच हो चुका है। अब राज्य में 250 एक्टिव मरीज हैं।

Share This Article