बेगूसराय : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में सोमवार की देर शाम पेड़ से लटका एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के बछवारा थाना अंतर्गत रानी 2 बेगमसराय की है । हालांकि उक्त घटना में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। लेकिन घटनास्थल पर शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटकाया है।

घटना की सूचना के बाद बछवारा थाने की पुलिस देर शाम मौके पर पहुंची एवं छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान बेगम सराय निवासी महेश मांझी के रूप में की गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार पारिवारिक विवाद की वजह से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है लेकिन अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा महेश मांझी ने आत्महत्या की या फिर किसी ने उसकी हत्या की है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article