गोपालगंज : पंचतत्व में विलीन हुए जिले के लाल सुधांशु, अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सिधवलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सुधांशु सिंह उर्फ बिट्टू सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. चारो ओर चीख पुकार से पूरा महौल गमगीन हो गया है। हर कोई सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर के दर्शन कर नमन करने को बेताब दिखे। दरअसल जिले के पिपरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र सुधांशु सिंह उर्फ बिट्टू सिंह मिजोरम में सीआरपीएफ जवान के रूप में तैनात थे। माँ भारती के सेवा में सर्वस्व न्योछावर करने के लिए सीआरपीएफ में भर्ती हुए लेकिन संदेहास्पद स्थिति में जवान के मौत होने को सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गई साथ ही गाँव के आलावे जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

वही उनके पार्थिव शरीर के आने के इंतजार में पूरे गांव के लोग आंखों में आँसू लेकर इन्तजार करते रहे, जैसे ही उनके पैतृक गांव में उनका शव पहुंचा वैसे ही लोगों का हुजूम उनके दरवाजे पर उमड़ पड़ा। बरहिमा मोड़ से लेकर बढ़ेयां मोड तथा सिधवलिया तथा शेर, बरौली से जाने वाली सड़क से लाखों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। दोपहर बाद सुधांशु उर्फ बिट्टू का शव देखने के लिए महिला, पुरुष तथा बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा था। वहीं, भीड़ से आवाज बार बार आ रही थी’वंदे मातरम, भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, इत्यादि नारो से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। शव आते ही , सबकी आंखे नम हो गईं थी। महिलाएं अपने आँचल से आंखें पोछ रही थीं।

वहीं पुरुष एवं युवा वर्ग अपनी आंखों को भी नही रोक पाए। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए काफी संख्या में लोग उनका अंतिम दर्शन कर लेना चाहते थे, वही बारिश भी शहीद को सलामी दे रही थी। इतनी बारिश में भी लोगों के हुजूम से सुधांशु सिंह अमर रहे का जयघोष गुंजायमान हो रहा था। शव आने पर सुरेंद्र सिंह के दरवाजे पर पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, वर्तमान विधायक प्रेमशंकर यादव, पूर्व सांसद व खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम सहित जदयू के भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुंवर , सहित हजारो जन प्रतिनिधियो ने श्रधांजलि देने हेतु पहुंच गए । शव आने पर माता-पिता, पत्नी प्रियंका देवी चीत्कार मार कर सबका दिल दहला रहे थे । बेटे शशांक व प्रसून अपने पिता के शव को देखकर चिल्लाने लगे पूरे परिवार के रुदन को देखकर सभी उपस्थित लोग अपने को रोक नही पा रहे थे ।

तदोपरांत , शव को लेकर परिजनों के साथ हजारो लोग पिपरा हाई स्कूल के समीप फील्ड में ले जाया गया। अर्थी सजने पर सभी उपस्थित गण्यमान लोगो ने श्रधांजलि अर्पित किया। मृत फौजी सुधांशु सिंह को मुखाग्नि पुत्र शशांक ने दी। एक छोटे बालक को मुखाग्नि देते देख लोग अपने को रोक नहीं पाए । मौके, पर सी आर पी एफ के इंस्पेक्टर अशोक कुमार झा, सहित कई थाने की पुलिस पदाधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

गोपालगंज से नवाब आलम की रिपोर्ट

Share This Article