2 जून को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर दावत-ए-इफ्तार, बड़ी संख्या में होगी रोजेदारों की भागीदारी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकार आवास पर 2 जून को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने घर पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया था।
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि दावत-ए-इफ्तार का आयोजन राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड, पटना में आयोजित किया गया है. दावत-ए-इफ्तार में आरजेडी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में रोजेदारों की भागीदारी होगी.