स्नातक छात्रों के लिए बढ़ाई जाये दरोगा बहाली के तिथि : जन अधिकार छात्र परिषद
सिटी पोस्ट लाइव : स्नातक छात्रों के लिए दरोगा बहाली की तिथि बढ़ाने के मांग को लेकर आज जन अधिकार छात्र परिषद ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, दानापुर, पटना के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया और आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार दरोगा बहाली परीक्षा में फॉर्म भरने की तारीख 1 अगस्त तक है, जिसे बढ़ाकर 15 सिंतबर कर दिया जाए, ताकि लाखों छात्र फॉर्म भरने से वंचित न रहें।
इससे पहले प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद और मनीष कुमार ने कहा कि बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों के लाखों स्नातक छात्र बिहार दरोगा बहाली कर परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। उनके समर्थन में आज जन अधिकार छात्र परिषद के सैंकड़ों साथियों ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग समक्ष धरना-प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि दरोगा भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2019 में आयोग के द्वारा कट ऑफ डेट 01 जनवरी 2019 से बढ़ा की 01 अगस्त 2019 किया गया था, लेकिन फिर भी बिहार के दो प्रमुख विश्वविद्यालय बी एन मंडल विवि मधेपुरा और पूर्णिया विवि के स्नातक परीक्षा परिणाम में लेट होने की वजह से बहुत छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं। इसलिए हमारी मांग है कि कट ऑफ डेट 45 दिन बढ़ाया जायेगा। इसके लिए लाखों छात्र का भविष्य खराब होने से बच जायेगा।
प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद और मनीष कुमार के साथ शशांक कुमार मोनू, राहुल रुद्र, क्रांतिवीर कुंदन, राहुल आनंद, रोहन कुमार, विकि कुमार, बिनय कुमार, विकाश बंशी, सनी कुमार, गौरव कुमार प्रेम कुमार, अरबिंद कुमार, आदित्य मिश्रा, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, कुंदन कुमार, नंद कुमार, अभिनिष कुमार, कुंदन कुमार के साथ सैंकड़ो साथी उपस्थित रहे।